महिला सशक्तिकरणकरणकी मिसाल पेश कर रही संजना
बिहार के सहरसा में एक तस्वीर काफी सुर्खियां बटोर रही है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी थाने में संतरी ड्यूटी पर है और उसकी गोद में करीब 1 साल का मासूम बच्चा भी है. महिला मां के साथ साथ खाकी वर्दी का भी फर्ज निभा रही है.

वैसे तो मुश्किल हालात में महिला पुलिसकर्मी का फील्ड में ड्यूटी करना कोई नई बात नहीं है.एक कंधे पर एसएलआर टांगे और दूसरे कंधे पर मासूम बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करना बड़ी हिम्मत की बात है.

प्राप्त जानकारी अनुसार संजना कुमारी सदर थाना सहरसा में बतौर महिला पुलिस सिपाही पदस्थ हैं. ड्यूटी पर तैनात संजना ने नौकरी के साथ साथ मां होने का फर्ज भी निभा रही हैं.

जिले भर में कई महिला पुलिसकर्मी हैं जो कोरोना काल में पूर्व से अपनी सेवाएं दे रही हैं,लेकिन खाकी के प्रति संजना का समर्पण से हर कोई उन्हें सलाम ठोक रहा है और महिला सशक्तिकरणकरणकी मिसाल पेश कर रही है।