हथियार व गोली के साथ तीन गिरफ्तार
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने पैंथर जवान पर हमला एवं जान का भय दिखा दुकानदार से फिरौती वसूलने के मामले का उद्धभेदन किया है।

बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कहरा ब्लॉक (प्रगति क्लासेस गली) के पास पूर्व से घात लगाये अपराधकर्मी द्वारा मनोज कुमार (किराना दूकानदार) से हथियार दिखाकर नगद राशि 25,000 रूपया एवं मोबाईल के द्वारा 50,000 रूपया ट्रांसफर कराने, जेवरात लूटपाट एवं धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था। इस संदर्भ में वादी मनोज कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सहरसा सदर थाना में कांड दर्ज किया गया था। 

बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कहरा ब्लॉक रोड में अपराधकर्मी द्वारा किराना दूकानदार से रंगदारी मामले में त्वरित उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अपराधकर्मी मानस झा, राणा कुमार एवं लवकुश उर्फ बड़े बाबू की गिरफ्तारी हुई एवं गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, 25 हजार नगद एवं एक मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी है। 

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ क्रम में बीते दिनों हुए पुलिस के पैंथर जवान पर हमला में भी मानस झा एवं राणा कुमार ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक हथियार लेकर उस रास्ते से गुजर रहा था। उस क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पैंथर जवान ने उसे रोकने की कोशिश की जिसपर उक्त युवक ने हमला कर दिया, जिसमें पैंथर जवान बुरी तरह जख्मी हो गया था।
वहीं बताते चलें कि गिरफ्तार तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। उनके विरुद्ध जिले के कई थाना में मामला दर्ज है। फिलहाल गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, एसआई संजीव कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी मंगलेश कुमार मधुकर सहित अन्य द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर छापामारी की गयी थी।


