निजी क्लनिक ने नकारा, सदर अस्पताल ने अपनाया
सहरसा: एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के अत्यधिक प्रसार एव वृद्धि से भय का वातावरण तथा ख़ुशी पर ग्रहण लग गया है । वही इस नकारात्मक माहौल में सहरसा सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड सेन्टर में एक संक्रमित महिला ने स्वथ्य पुत्र को जन्म दिया है। नवजात शिशु का कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है। नए मेहमान के आगमन से परिवार में खुशी और उल्लास की लहर दौड़ गई है। वही इसके लिए सफलतापूर्वक प्रसव कराने वाली मेडिकल टीम बधाई की पात्र है। मेडिकल टीम के सदस्यों सहित सहरसा स्वास्थ्य विभाग में हर्ष व्याप्त है।
ज़िलाधिकारी कौशल कुमार ने मेडिकल टीम को बधाई दी है।सौरबाजार प्रखंड के रतौर भरना निवासी दीपक अपनी पत्नी को लेकर सहरसा नगर के एक निजी अस्पताल गए। वहाँ जांच के दौरान उनकी पत्नी का कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सदर अस्पताल जाने की सलाह दी गई। परेशान पति और परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुचे। कोविड पॉजिटिव की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल प्रबंधक अमित चंचल मरीज को लेकर पारा मेडिकल कॉलेज स्थित डेडिकेटेड कोविड केअर सेंटर ले गए। जहाँ चिकित्सक की निगरानी में ए एन एम द्वारा सामान्य प्रक्रिया के तहत प्रसव प्रक्रिया को पूरा किया गया।
सदर अस्पताल स्थित कोविड केअर सेन्टर में प्रतिनियुक्त ए एन एम फूल कुमारी, भाग्यश्री एव अंजनी कुमारी ने चिकित्सक की देख रेख में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रसव प्रक्रिया को पूरा किया।