मधुबनी अंधराठाढ़ी से मोहम्मद आलम अंसारी की रिपोर्ट
अंधराठाढ़ी। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने गुरुवार को कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर रोष जताया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार कर रहे थे। बताते चलें कि लंबे समय से वेतन मांग को लेकर कार्यपालक सहायकों का संघर्ष जारी है। सरकार द्वारा कई वार घोषण की गई किन्तु किया गया था कि सभी आरटीपीएस कर्मियों को वेतन बृद्धि नही की गई है। फलस्वरूप संघ केआह्वान पर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं। काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, हरे राम सिंह, रमेश कुमार, रिसु कुमारी, नेहा कुमारी, मनजीत कुमार पासवान, शांति प्रकाश, सुनील कुमार, आदि प्रमुख थे।