होम बिहार मधुबनी:- होटलों एवं सरकारी भवनों में बनाया जायेगा आईसोलेशन वार्ड, डीएम ने...
कोशी एक्सप्रेस : बी.चन्द्र की रिपोर्ट
मधुबनी: जिलाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री से प्राप्त निदेश के आलोक में सभी अनुमंडलों में स्थित सभी होटलों एवं बिना उपयोग वाले सरकारी भवनों की सूची अपर समाहर्त्ता, मधुबनी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
इसके अंतर्गत वैसे सभी होटल और सरकारी भवन आयेंगे, जिसका उपयोग कोविड-19 के दौरान क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया है। राज्य सरकार से प्राप्त निदेशानुसार वैसे ही सभी होटल/सरकारी भवनों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का निदेश दिया गया है।