होम बिहार थाणे से मधुबनी पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, अबतक की यह दूसरी ट्रेन...
कोशी एक्सप्रेस: बी.चन्द्र की रेिपोर्ट
मधुबनी: दिनांक-15.05.2020 को पूर्व से निर्धारित ट्रेन थाणे(महाराष्ट्र) श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 07ः50 बजे अपने निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे विलंब से मधुबनी स्टेशन पर पहुंची। 
ट्रेन से आये प्रवासियों की अगुवाई श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, श्री सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सुश्री कामिनीबाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री बुद्धप्रकाश, प्रभारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा किया गया।
. ट्रेन से कुल 1400 यात्री/प्रवासी आये थे। जिनमें सहरसा, कटिहार, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज तथा मधुबनी जिला के प्रवासी थे। प्रवासियों को उनके प्रखंड/जिला पहुंचाने के लिए 50 बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। 
प्रवासियों के स्क्रीनिंग हेतु चिकित्सकों का दल स्टेशन पर मौजूद था। प्रत्येक प्रवासी यात्री की स्क्रीनिंग के पश्चात उनको खाने का पैकेट, पानी का बोतल, मास्क, साबुन इत्यादि का किट वितरित किया गया। 
जिला के प्रवासियों को सभी प्रखंडों के क्वारेंटाईन सेन्टर पर 14 दिन रखने की व्यवस्था पूर्व से है।