हटाया गया अतिक्रमण
सहरसा – जिला मुख्यालय स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर अवैध रूप से धड़ल्ले से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण चलाया गया। इस दौरान सदर एसडीओ शंभूनाथ झा पूरे एक्शन में आकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से जमाए हुए दुकानों को उजाड़ना शुरू कर दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाया दुकानों पर अतिक्रमण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अगर कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करता है तो उस पर कानूनी तौर पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।