होम देश Youth United for Vision and Action (YUVA) कार्यक्रम पर आधारित “युवा संसद”...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित हर साल की भाँति इस साल भी Youth United for Vision and Action(YUVA) कार्यक्रम पर आधारित “युवा संसद” का आयोजन राजधानी दिल्ली के अग्रसेन आवास अपार्टमेंट में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.श्री वरुण कुमार आंबेडकर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस कार्यक्रम में झंझारपुर प्रखंड के बलनी मेहथ पंचायत निवासी श्री भगवान जी झा के पुत्र गोपाल जी झा ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में अलग अलग जगहों के युवा छात्र ने भाग लेकर देश में चल रहे अनेको मुद्दों पर चर्चा किया। 
. कार्यक्रम में जहाँ सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी थी वही गोपाल जी को श्रम एवं रोजगार मंत्री बनाया गया था। वाद विवाद में चर्चा के दौरान विपक्ष के द्वारा देश भर में युवाओ के बेरोजगारी पर सवाल का जावाब देते हुए उन्होंने सरकार द्वारा रोजगार सृजन हेतु अनेको योजनाओं से अवगत कराए गए। उन्होंने प्रश्नों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (जहाँ 10 लाख तक गैर जमानती ऋण मुहैया कराई जाती है) और युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि अनेको योजनाओं पर सरकार द्वारा उठाये गये कदमो का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किये। 
. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर माननीय मंत्री महोदय श्री गोपाल जी झा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
. मिथलांचल के इस लाल ने “युवा संसद कार्यक्रम” में अपने प्रदर्शन से पुरे जिले का नाम रोशन किया है। दिन भर के वाद विवाद के पश्चात कार्यक्रम का समापन सुप्रीम कोर्ट के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य श्री पशुपति नाथ राजदान के भाषण के उपरांत किया गया।
Select and Copy is not allowed!