होम बिहार विधायक के अगुवाई में निकाला गया मशाल जुलूस, काफी संख्या में लोग...
कोशी एक्सप्रेस: मधुबनी से ब्रजेश चन्द्र की रिपोर्ट
मधुबनी: 19 जनवरी 2020 रविवार को पुरे बिहार में जल-जीवन-हरियाली, शराब बंदी, दहेज प्रथा जैसे समाजिक सरोकार के विषय पर मानव श्रृंखला निर्माण के लिए पूर्व संध्या पर स्थानीय राजनगर विधानसभा के विधायक डाo रामप्रीत पासवान के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस राजनगर लाइब्रेरी से निकाला गया। 
मशाल जुलूस में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, थाना अध्यक्ष, केआरपी सुजीत कुमार ठाकुर, अमरनाथ प्रसाद, भोला नाथ प्रसाद, पंसस मृत्युन्जय कुमार ‘कुन्दन’, महादेव राय’रंगीला’
विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र पासवान, संतोष सिंह, सुनील देव, प्रमोद सर्राफ, बीपीएम जीविका रविकांत शर्मा सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं राजनगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।