होम बिहार मधुबनी:- मिथिला चित्रकला संस्थान में नामांकन हेतु 16 जनवरी (गुरूवार) को डी०आर०डी०ए०...
कोशी एक्सप्रेस: मधुबनी से बी. चन्द्र की रिपोर्ट
. मधुबनी: मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के अंतर्गत संचालित 06 माह के सर्टिफिकेट कोर्स के विज्ञापन के माध्यम से आवेदन देने वाले आवेदनकर्ताओं को निदेशानुसार जनवरी 2020 सत्र में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 16.01.2020 (गुरूवार) को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभाकक्ष में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से आहूत की जायेगी।
सभी आवेदक उक्त स्थल पर अपने रंग, ब्रश के साथ ससमय आयेेंगे। हस्तनिर्मित कागज मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा के दौरान मोबाईल तथा अन्य गैजेट का इस्तेमाल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।