जख्मियों का चल रहा इलाज
सहरसा@भार्गव भारद्वाज: जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहोल गांव के समीप सुपौल से सहरसा आ रही यात्री बस घने कोहरे के कारण पलट गई। जिसमें एक दर्जन यात्री जख्मी हो गया।
घटना के संबंध में जख्मी यात्री ने बताया कि अहले सुबह वनदेवी नामक यात्री बस सुपौल से सहरसा आ रही थी। अचानक सिहोल गांव के समीप पलट गई। बस पलटने के पश्चात लोगों की कोलाहल सुनाई देने लगी। कई यात्रियों को जख्मी हालत में बस से बाहर निकाल लिया गया। कई यात्रियों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं अन्य को स्थानीय चिकित्सकों के यहां ईलाज किया जा रहा है।