सरकार आए सहरसा,विकास कार्यो का किए निरीक्षण
सहरसा : जल जीवन हरियाली यात्रा के 6 ठें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सहरसा जिला के कहरा प्रखंड अंतर्गत दिवारी विषहरी प्रांगण पहुंचे।
इस दौरान सीएम ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किये,वही सभी विभाग के स्टॉल पर जाकर निरक्षण भी किये।

उसके बाद सीएम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर कर विदा किए। सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर जीवन मे इसका क्या महत्ता है इसको लेकर स्लोक भी सुनाया गया और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे तन्मयता के साथ सुने और जमकर तारीफ भी किये।

इसके बाद सीएम विभिन्न योजना मखाना उत्पादन,मछली पालन, वृक्षारोपण,कुआं,पोखर, सौंदर्यीकरण, पशु सेड, जैविक खाद उत्पादन का भी निरीक्षण किये।

इस दौरान जदयू के मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव,भाजपा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,आलोक रंजन,मुख्य सचिव दीपक कुमार,डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,सचिव नर्मदेश्वर लाल,पंचायती राज प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी,सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा,सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह,सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा,प्रभारी मंत्री रमेश ऋषि देव,आयुक्त के सेंथिल कुमार,डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी,
डीएम शैलजा शर्मा,एसपी राकेश कुमार,एएसपी बलराम चौधरी,एसडीओ शम्भूनाथ झा,एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी,
प्रभारी मेजर राजेश्वर सिंह,डीपीआरओ दिलीप कुमार देव, इंस्पेक्टर राकेश सिंह,सदर थानाध्यक्ष राजमणि,जदयू ज़िला अध्यक्ष,
भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह,जदयू नेता अक्षय झा सहित दर्जनों अधिकारी सहित,जदयू,भाजपा एवं लोजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे |



