सोना लूट के मामले को लेकर सदर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी इसी दौरान पुलिस को लूट के योजना बनाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मधेपुरा वार्ड 20 निवासी अमरदीप कुमार और सहरसा के कायस्थ टोला निवासी भवेश को गिरफ्तार किया गया हैं
दोनों से गहरी पूछताछ में बताया कि लूट की योजना दोनों ने मिलकर बनाया था
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दोनो से लुटे गए कुछ सामानों को बरामद किया गया है।
बाकी सोना और बदमाशों के लिये छापेमारी जारी हैं।
मधेपुरा: गत दिनों स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में मधेपुरा पुलिस को अहम जानकारी मिली है ।मधेपुरा पुलिस की अब तक की कार्रवाई की जानकारी एसपी संजय कुमार ने आज प्रेस वार्ता कर दी ।एसपी श्री कुमार ने घटना में शामिल सभी बदमाशों की शिनाख्त का दावा करते हुए कहा कि स्थानीय लाइनर को गिरफ्तार किया जा चुका है।एसपी ने कहा कि बस कुछ दिन के भीतर ही घटना में शामिल सभी अपराधी सलाखों में होंगे। एसपी ने स्थानीयलाइनर को गिरफ्तार किए जाने एवं वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों के शिनाख्त की भी जानकारी दी ।लाइनर को गिरफ्तार किए जाने एवं वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों के शिनाख्त की भी जानकारी दी ।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। सहरसा में एक जगह की गई छापेमारी में अपराधियों के भाग जाने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि हलांकि छापेमारी में लूट के स्वर्ण आभूषणों को जिस बैग में भरकर ले जाया गया वो खाली बैग सहरसा के लॉज में बरामद किया जा चुका है।