अगले वर्ष एक दिन में दो करोड़ एकाबन लाख पौधारोपण किया जाएगा
सहरसा: बिहार के मुख्य सचिव द्वारा राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारियों के साथ वीडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के हरियाली यात्रा,जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं 19 जनवरी 2020 को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की।कोसी प्रमंडल के संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त के.सेंथिल कुमार ने तैयारियों के संबंध में बताया कि सहरसा प्रमंडल अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं मानव श्रृंखला के संबंध में समीक्षा बैठक कर ली गई है। नहर, तालाब, कुआँ के जीर्णोद्धार के कार्य किये जा रहे हैं। जहाँ अतिक्रमण है वहाँ अतिक्रमण मुक्त करने की कारवाई की जा रही है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति जन जागरूकता हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं, आँगनबाड़ी, जीविका, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से प्रचार-प्रसार कराये जा रहे हैं।
मानव श्रृंखला के लिए तीनों जिले के मुख्य मार्ग एवं उप मार्ग चिन्हित कर लिये गये हैं। पूर्व में एक किलोमीटर दूरी में 1500 से बढ़ाकर 2000 व्यक्तियों को मानव श्रृंखला में भागीदारी कराये जाने की तैयारी की जा रही है।
कोशी प्रमंडल अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं मानव श्रृंखला से संबंधित सभी तैयारियां एवं कार्य ससमय पूरे कर लिये जाएंगे। इस अभियान में कोषी प्रमंडल के सभी जिले बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिष्चित करेंगे।
