सहरसा : राजनपुर में बीते शुक्रवार को कठडुमर कोसी नदी घाट पर भगैत व पूजा-पाठ के साथ दो हिस्सों में बने चचरी पुल का भाजपा नेता व महिषी के पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव,जदयू के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने पुल निर्माण संघर्ष समिति व ग्रामीणों के सहयोग से संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।

इस मौके पर चचरी पुल निर्माता पूर्व सरपंच बेचू यादव, पुल निर्माण संघर्ष समिति के सचिव रणविजय सिंह, जदयू पूर्व डाकपाल अमरनाथ सिंह,

बिंदु निराला, जदयू युवा अध्यक्ष विनय यादव, पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव, ओपी यादव, प्रभुनारायण यादव, हाकीम यादव, चन्द्र यादव, गणोशी शर्मा, शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, भगैत पंजियार, पंकज कुमार इत्यादि के साथ क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।