सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर के नये थानाध्यक्ष के रूप में 94 बैंच के पुलिस इन्सपेक्टर उमाशंकर कामत ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान थानाध्यक्ष (भागलपुर जोन तबादला ) महेन्द्र प्रसाद ने नये थानाध्यक्ष को पदभार दिया।
बख्तियारपुर थाना के नये थानाध्यक्ष बने उमाशंकर कामत
इस अवसर पर बख्तियारपुर सर्किल इन्सपेक्टर आर के शरण मौजूद रहें। पदभार ग्रहण के बाद मिडिया से रू-ब-रू होते हुये नये थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया विधि व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता हैं।अमन चैन,आपसी सौहार्द क्षेत्र में बनाये रखना प्राथमिकता में है। पुलिस पब्लिक फ्रेन्डसीप के तहत कार्य को अंजाम दिया जायेगी।जल्द प्रबुद्ध लोगो की एक बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होनें कड़े शब्दों में कहा कि वैसे अपराधी या उनको संरक्षण देने वाले अपनी मांद में रहे नही तो कड़ी कार्यवाही से नही बच सकते है। यहां बताते चले की नये थानाध्यक्ष बांका टाउन थाना में इससे पहले पदस्थापित थें।