सहरसा : जिल में मुसलमानों का शोक एवं शहादत का पर्व मुहर्रम आज सभी जगहों पर काफी जोश-खरोस के साथ मनाया जा रहा है |जिला मुख्यालय सहित प्रखंडो के बिभिन्न अखाड़ों से ताजिया जुलुस गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के बीच निकाले गये |जगह-जगह पर अखाड़ों के सदस्यों ने पारंपरिक हथियारों यथा लाठी, भाला, तलवार के साथ जुलुस में करतब दिखाया | करतब दिखाने में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक भाग लिया | ताजिया जुलुस हसन-हुसैन और या अली के नारे के साथ निकल कर निर्धारित मार्गों से शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया |
गंगा जमुनी तहजीब दिखा ताजिया जुलुस में
अन्य वर्षों की भांती इस वर्ष भी आपसी भाईचारे का पैगाम देते हुए हिन्दू धर्म के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर परंपरागत हथियारों के साथ प्रदर्शन किया। मुस्लिम युवा कमिटी मछली बाजार के निकाले गए ताजिया जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। मुस्लिम युवा कमिटी द्वारा ताजिया में तिरंगा झंडा एवं देश भक्ति धुनों के साथ तजिया जुलुस निकाला गया |शहर के गांधी पथ,मीरटोला,मछली बाजार,सहरसा बस्ती,डुमरैल,इस्लामिया चौक,फकीर टोला,नरियार,हटिया गाछी,नयाबाजार,कचहरी रोड,आदि जगहों से ताजिया जुलूस निकल कर जगह-जगह बने रणखेत पहुंचा |
चाक-चौबंद थी सुरक्षा
हसन एवं हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम के ताजिया जुलुस को लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी | ताजिया जुलुस के लिए निर्धारित रूट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है |खुद सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास,सदर अमुमंडल पदाधिकारी मो० जहांगीर आलम,सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआई नितेश कुमार,एएसआई कमलेश सिंह,पैंथर मोबाइल टीम सहित अन्य पुलिस बल सक्रिय भूमिका में दिखी |
(रिपोर्ट +फोटो- मुजाहिद आलम )