सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ब्लाक चौक के समीप वुधवार को भाकपा अंचल परिषद सिमरी बख्तियारपुर की एक अहम बैठक आयोजित की गई। कामरेड रविन्द्र प्रसाद सिह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित की गई। सबसे पहले उरी के आर्मी हेडक्वाटर पर हुये आतंकी हमले में सैना के शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई साथ ही इस हमले की कड़ी निंदा की गई।
20 अक्टुबर को खेतिहर मजदुर यूनियन का सिमरी बख्तियारपुर में होगा जिला सम्मेलन
बैठक में सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया की आगामी 7 अक्टुबर को जलजमाव एवं बाढ़ से हुई क्षत्रि आदि की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी सहरसा के समक्ष विरोध मार्च निकाला जायेगा। आगामी 20 अक्टुबर को प्रखंड के रायपुरा पंचायत भवन में जिला खेतिहर मजदुर यूनियन का जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिये कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया वही सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की बात कही गई। इस अवसर पर का विजय कुमार यादव,उमेश चौधरी,राजकुमार चौधरी,अरूण सिंह, विंदेश्वरी सहनी,रामकरण दास,सज्जन मुखिया,योगेन्द्र शर्मा आदि सामिल थे।