सहरसा : महात्मा गाँधी की 147वी जयंती के अवसर पर रविवार को भाजपा कार्यकर्तओं ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया।भाजपा जिला अध्यक्ष माधव चौधरी के नेतृत्व में शंकर चौक से थाना चौक सहित अन्य मार्गो में स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के साथ आमलोगों,शहर के व्यवसायियों से शहर को साफ रखने मे स्वच्छ भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी के लिए आवश्यक है की हम स्व्च्छता के प्रति सजग रहें, और न गंदगी करें, ना ही किसी और को करने दें।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० रामनरेश सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन,उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह,युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शशीशेखर झा सम्राट,सुधीर राजहंस,शिवभूषण सिंह,रफत परवेज,कार्यसमिति सदस्य लुकमान अली,राजीव रंजन साह,अर्जुन अवस्थी,प्रतिकेश सिंह छोटू,समाजसेवी सह भाजपा नेता टीपू झा,अभिजीत सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे |