बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी गांव के समीप सहरसा से बख्तियारपुर जा रहे बनगांव निवासी 30 वर्षीय सुमन वर्मा को पीछे से आ रहे कुछ बाइक सवारों ने गोली मार कर फरार हो गया। पीड़ित युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे। जख्मी युवक ने बताया कि रविवार को अपने सहयोगियों के साथ बख्तियारपुर जा रहे थे की दिवारी के समीप पीछे से दो तीन बाइक सवार ने पीछे से गोली चला दी जो उसके पीठ पर लगते हुए निकल गयी। जख्मी सुमन ने गोली चलाने वाले लोगों को पहचानने की बात कही। पीड़ित ने गोली चलाने वाले के साथ निक्की चौबे, विद्या शर्मा और गंगा शर्मा को पहचान लेने की बात बताया है। वहीं गोलीबारी में जख्मी सुमन कुछ दिन पुर्व ही रौशन सिंह हत्याकांड में जेल से निकला है।
इस पर हत्या सहित कई मामले सदर थाना सहित अन्य थाना में दर्ज होने की बात सामने आयी है। वहीं सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामलें की छानबीन की जा रही है। बहरहाल सरेशाम गोलीबारी की घटना से सहरसा – सोनवर्षा कचहरी रोड से गुजरने वाले लोगों में दहशत बना हुआ है। इससे पूर्व कुछ महीने पूर्व भी इसी इलाके में भरौली निवासी राकेश कुमार सिंह की शाम के समय ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।