सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर : अभाविप बनमाईटहरी के द्वारा सुगमा चौक पर शुक्रवार को भारत के द्वारा पाक में धुस कर सर्जिकल स्ट्राईक के सफल बनाने पर पटाखा फोड़ कर रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर रोयल कल्ब के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजुद थे।
बनमा ईटहरी के सुगमा चौक पर होली दिपावली एक साथ मनाया
सोनवर्षा राज अभाविप के मिडीया प्रभारी गोलु ठाकुर ने कहा कि मुझे गर्व है अपने सैनिको पर जिन्होने 18 भारतीय सैनिको के बदले में 40 आतंकियो को मार गिराया। जिस तरह से केरल में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले थे कि हमारे 18 जवानो की कुरबानी व्यर्थ नही जाएगी,जिसपर प्रधानमंत्री अडीग रहे। वही मोके पर प्रखंड एसडीएफओ सोनबरसा के आशिष कुमार सिंह भारतीय सैनिको को इस सर्जिकल स्ट्राकईक कि पुर्ण सफलता के लिए भारतीय सैनिको को बहुत बहुत बधाई दी|मौके पर उपस्थित मनिष ठाकुर,साजन ठाकुर, रोशन ठाकुर, बाबु ठाकुर, विनीत झा, रोहित झा,जयन्त झा ,हरियोम कुमार, वकिल यादव,पिन्टु यादव,राजकुमार,बालमिकी ,अखलेश ,एंव सुगमा के सभी युवा मोजुद थे।