बिहार के सहरसा में बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर सोमबार की शाम अचानक कार में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कार के विस्फोट होने के भय से कई लोग दौड़ लगाते नजर आए। हालांंकि सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रेलवे ढाला के समीप मारुती 800 कार में अचानक धुआं उठने लगा और फिर आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देखकर आसपास मौजूद लोग भाग खड़े हुए। मारुती 800 कार wb-02-5636 जो किसी तारक घोष नामक व्यक्ति का बताया गया जिसका निबन्धन बंगाल में हुआ है |सुचना मिलते ही मौके पर सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह दल-बल के साथ पहुंचे | (फोटो- मनोज ठाकुर)