महीने भर की लगातार बारिश के कारण हुए जलजमाव से त्रस्त सहरसा शहर वासियों के बीच शनिवार की रात घनघोर बारिश ने त्राहिमाम मचा दी | सहरसा में शनिवार की शाम शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को ताल-तलैया बना दिया |प्रमुख बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पानी पहले से ही जमा था शनिवार की रात हुई बारिश ने घुटनों तक पानी जमा हो गया है | पानी इतना ही नही शहर के निचले इलाके की स्थिति और भी खराब बनी हुई है |
रविवार छुट्टी के दिन दिखा कर्फ्यू सा मंजर
लोगों को घर से बहार निकलना तो पहले से दूभर था इस बारिश के कारण घर के अन्दर जमा हो गए 1 से 3 फीट पानी ने रतजगा करने के लिए विवश तो किया ही लोग दिन भर अपने घरों के अंदर सामानों को ऊचें सुरक्षित स्थान पर रखने में जुटे रहे |रविवार को भी खुलने वाली दुकाने बंद दिखी क्योकि लोग सामान सुरक्षित करने में जुटे रहे |हाँ सड़क पर वे ही दिखे जो स्वयं या परिजनों के खराब स्वास्थ्य के उपचार के लिए अस्पतालों एवं चिकित्सकों के पास जा रहे थे |
फरिश्ते का है इंतजार
सड़को सहित गली मुहल्ले में जमा पानी की बजह से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है रिक्शा और ठेला चालक भी नही मिल रहे थे |अगले दो दिन भी भारी बारिश के आसार है |पूर्वानुमान अगर सच निकला तो शहर का वह विद्रूप चेहरा सामने आएगा जिसे पहले नही देखा गया |जल जमाव की पीड़ा की व्यथा-कथा एक दुसरे को कहते मुहल्ले वासी इस आशा में दिन गुजार रहे है कि कोई फरिश्ता आएगा और सारे दुःख हर लेगा |फरिश्ते पटना से उड़ कर सहरसा हवाईअड्डे पर विमान से उतरने भी लगे है |
तस्वीरों में देखे शहर की सूरत