पप्पू सिंह : कश्मीर मे उरी कैम्प मे सैनिक पर हुए हमले के विरोध मे मंगलवार को सहरसा जिले के सोनवर्षा राज बाजार के युवाओं ने शहीद भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला एवं झंडा जला कर विरोध जताया । और नवाज शरीफ के खिलाफ जमकर नारे वाजी की साथ ही शहीद हुए धरती के बीरपुत्रो को नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी गई ।