सहरसा : स्थानीय जिला परिषद् प्रांगन में जिला कलवार सेवा संघ द्वारा बलभद्र महोत्सव का आयोजन किया गया | संघ द्वारा शहर में सैकड़ो वाहन के साथ नगर भ्रमण कर अपनी एक जुटता को भी दिखाया गया |
समारोह में मुख्य अतिथि बेतिया के सांसद डा संजय जायसवाल ने कहा की कलवार और ब्याहुत समाज को एकजूट होने की बात कहा उन्होंने कहा की समाज में आगे बढने का एकमात्र मूलमंत्र शिक्षा है।बच्चे को शिक्षा देने के लिए अगर जमीन भी बेचनी पडे तो नहीं हिचके।शिक्षा से हीं जाति की पहचान बनेगी।उन्होनें आपस में छोटी बातों को भुलकर शांति व प्रेम से रहें और लोगों की मदद करें।
मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने कहा की विभिन्न राजनीतिक दलों द्वार हमें उचित सम्मान नहीं मिलता है।इसका मुख्य कारण हमारा संगठित नहीं होना है। समारोह में मुख्य रूप से पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी,पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन,राजद नेता शिवशंकर विक्रांत,पीके चौधरी स्वतंत्रता सेनानी गजाधर जायसवाल,शुभनारायण चौधरी,दुर्गा चौधरी,पंकज जायसवाल,घनश्याम चौधरी,भवेश चौधरी,रामदेव भगत,ले गौतम,राधे चौधरी,रामशरण भगत,संयोजक अर्जून चौधरी,राजीव भगत,हनी चौधरी,रणजीत चौधरी,नथुनी चौधरी,सहित अन्य मौजूद थे |समारोह की अध्यक्षता राजाराम कुमार भगत ने की |