कोशीसहरसा कूरियर दुकान में चोरी,अपने साथ ले गए पार्सल सहित अन्य सामान, कैमरे में कैद हुई चोर की करतूत ! Kunal Kishor [email protected] September 10, 2016 751 फेसबुक पर शेयर करें ट्विटर पर ट्वीट करें बिहार के सहरसा में बीते शुक्रवार देर रात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरब बाज़ार स्थित एक कूरियर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया । यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी।जानकारी के अनुसार डीटीडीसी कूरियर की दुकान के पीछे के रास्ते छत की चदरा तोड़कर चोर दुकान के अन्दर घुसे और इस चोरी की घटना को अंजाम दिया | चोर दुकान मालिक जीतेन्द्र कुमार ने बताया की जब दुकान खोलने पहुंचे तब चोरी होने की जानकारी मिली,सदर थाना पुलिस को जानकारी दी गयी है | जीतेन्द्र के अनुसार करीब 4 से 5 लाख रूपए की चोरी हुई है इतना ही नही चोरों ने पार्सल सहित कई जरूरी चिठियाँ,कंप्यूटर सेट सहित अन्य सामानों पर हाथ फेरा| घटना की सुचना मिलने के बाद सदर पुलिस मामले की जाँच में जुटते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।