बिहार के सहरसा में भारत सरकार के केद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने स्थानीय पूरब बाज़ार में सरोकार टेक्नोलॉजी का फीता काट कर उद्घाटन किया| उदघाटन उपरांत श्री सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को यह संस्था सहरसा जैसे इलाके में साकार करने के लिए अग्रसर हो सकता है |इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया के अंतर्गत बिभिन्न ट्रेडो में कुल 35 लाख प्रशक्षित युवाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा की युवाओ को कौशल विकास से जुड़ कर देश में तकनीक एवं प्राद्योगिकी को नया आयाम देना चाहिए |
इस अवसर पर संस्था के निदेशक दीपक कुमार झा एवं सचिव सोमू आनंद ने बताया कि सरोकार टेक्नोलॉजी संस्था के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा से जुड़े सभी कोर्स का प्रशीक्षण दिया जायेगा साथ ही प्रशीक्षण उपरांत नियोजन की व्यवस्था भी की जाएगी |
निदेशक श्री दीपक ने कहा की संस्था द्वारा गरीब,निःसहाय छात्र-छात्राओं को न्यूनतम राशी पर बेहतर कोर्स भी उपलब्ध कराया जायेगा | संस्था के निदेशक दीपक कुमार झा द्वारा मंत्री श्री सिंह को स्मर्त्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया |
इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,आलोक रंजन,माधव चौधरी,राजीव रंजन,ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के निदेशक डॉ० रजनीश रंजन,एसएनएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ० के एस ओझा,अरविन्द मिश्र नीरज,गब्बर यादव,अमोल लाल,मंटू गुप्ता सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया |