बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग और बैजनाथपुर ओपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आज छापेमारी कर के 33 कार्टून अंग्रेजी शराब की बरामदगी के साथ-साथ एक सफारी गाड़ी बरामद करने में सफलता मिली है|
इस बाबत उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि किसी ने गुप्त सूचना देकर बताया कि बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र में दो चार चक्का गाड़ी से अवैध रूप से शराब लाया जा रहा है |जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पहले तो इनकी रेकी की फिर मौका देखते ही बैजनाथपुर पुलिस को साथ लेकर बैजनाथपुर चौक पर छापेमारी की |जिसमें सुशील नामक व्यक्ति के घर के सामने सफारी गाड़ी जिसका नंबर BR 01 PB 2411 खड़ी थी | गाड़ी को खोलकर देखा गया तो उसमे भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब का कार्टून रखा मिला |
33 कार्टून बरामद शराब करीब 104 लीटर
- 375 एमएल – आईबी – 5 कार्टून
- 180 एमएल – आईबी -5 कार्टून
- 180 एमएल -आरएस -5 कार्टून
- 375 एमएल -आरएस -5 कार्टून
- 375 एमएल -ऑफिसर चॉइस -6 कार्टून
- 180 एमएल -” ” ” ” ” -5 कार्टून
- 180 एमएल एमसी रम -2 कार्टून
संयुक्त छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार,एसडीपीओ सुबोध विश्वास,उत्पाद निरीक्षक बीरेंद्र सिंह,उत्पाद अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह,बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष शंभू सिंह उत्पाद पुलिस बल सहित बिहार पुलिस के जवान शामिल थे |
वही जानकारी के अनुसार सुपौल में 22 कार्टून शराब बरामद के साथ आई टेन कार व एक लावारिश बाइक भी जब्त किया गया है साथ ही एक व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है , सदर डीएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया की लौकहा ओपी क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता |इस संयुक्त छापेमारी की खबर मिलते ही एक दूसरी गाड़ी चकमा देकर भाग रही गाड़ी को सहरसा पुलिस की सुचना पर सुपौल जिले के लौकहा ओपी क्षेत्र से उक्त गाड़ी को बरामद करने में सफल रही |
मालुम हो की मंगलवार रात को भी उत्पाद बिभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से भाड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी |