शादाब आलम : बिहार के कटिहार में बुधवार की रात बोलेरो पर सवार अपराधियों ने सालमारी ओपी क्षेत्र के गोगरी व पीरगंज के बीच जिला पार्षद मो अब्दुल सुबहान के चचेरे भाई मो आजाद 25 वर्ष की गोली मार हत्या कर दी।

अपराधियों की गोली से आजाद के साथ मौजूद मो तनवीर भी बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी फरार हो गए।अपराधियो ने मो. आज़ाद को गोलियो से भुना(4 गोली मारी)घटना स्थल पर आज़ाद की मौत हो गयी |

वहीं तनवीर ने हॉस्पीटल में दम तोड़ दिया। मौके से पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति का शव भी बरामद किया है। शव कीचड़ में सना था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भागने के दौरान अपराधियों ने इसे कुचल दिया था।हत्या के बाद आक्रोशित लोग गुरुवार सुबह से हंगामा कर रहे हैं। सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने सोनेली और बारसोई सड़क को जाम कर दिया है। उग्र लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की है। गुस्साए लोग अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है।फिलहाल घटना के पीछे आपसी दुश्मनी रहने की बात कही जा रही है |