बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत के हनुमान नगर साइफन के पूर्वी भाग के समीप मधेपुरा उपशाखा के 63 आरडी का नहर टूट गया जिससे किसान में हाहाकार की स्थिति हो गयी।वही नहर के टूटने से सैकड़ो एकड़ फसल भी बर्बाद हो गयी | ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिन पूर्व इस नहर के टूटने को लेकर विभागीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी थी उसके वावजूद विभाग व प्रसासनिक तौर पर किसी भी प्रकार से कोई आवश्यक पहल नहीं की गयी।
वही नहर टूटने के लगभग एक घंटे बाद सिंचाई प्रमंडल राघोपुर के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे जिन्हें स्थानीय लोगो से फजीहत सहनी पड़ी |मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता ने बताया कि 64 आरडी के पास लोगो के द्वारा फाटक को गिरा दिया गया था जिससे पानी का दबाब बढ़ गया और 63 आरडी हनुमान नगर साइफन के समीप नहर टूट गयी।