संतोष कुमार भगत : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया । जिसमे सुपौल जिले के छातापुर बिधायक नीरज कुमार सिंह बबलू सहित भाजपा के कई दिग्गज नेतागण भाग लिए । सेकड़ो की संख्या में पाव पैदल बाईक सवार सहित चार चक्का वाहन से यात्रा में शामिल नेतागण बंदेमातरम्,वंदेमातरम्,भारत में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा नारे लगाते लगाते हुए भ्रमण किया |स्थानीय विधायक नीरज कुमार बबलू के नेतृत्व में छातापुर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया |
जबकि निर्धारित प्रखण्ड मुख्यालय भ्रमण करने के उपरांत राजेश्वरी पहुचने वाली तिरंगा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छातापुर ,भीमपुर ,ललितग्राम ओपी ,आदि स्थानों के पुलिस गश्ती कर रहे थे । यात्रा के क्रम में ही मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्य विद्यालय में जनसभा को भी बिधायक तथा अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने भी संबोधित किया ।
इस मौके पर बिधायक श्री बबलू सहित जिलाध्यक्ष राम कुमार रॉय ,रमेश मुखिया ,शुशील कर्ण ,सूरज चंद्र प्रकाश ,संजीव भगत ,राघवेंद्र झा राधव , राम टहल भगत आदि थे ।
विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने इस मौके पर कहा की देश की एकता, अखंडता, आन, बान, शान का प्रतीक है हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। इसका गौरव व सम्मान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। यह यात्रा किसी जाति-धर्म, संप्रदाय अथवा राजनीतिक दल की नहीं, अपितु एक राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसी है|