जहां देश 70 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था वहीं कश्मीर मे अहले सुबह सड़क हादसे मे एक जवान की मौत हो गयी । मृतक जवान विभाष कुमार विमल सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के परसाहा गाँव के रहने वाले हैं ।
घटना की सूचना मिलते ही पुरे परिवार में मातम छा गया है ।घर के लोगों का रो–रो कर बुरा हाल है ।इस दुखद हादसे की खबर पुरे इलाके में जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी ।चारों तरफ लोगों की आँखें नम हो गयी और लोग एक-दूसरे को यही कहते नजर आ रहे थे की स्वतंत्रता दिवस के इस पावन और महान मौके पर यह क्या हो गया ?

इलाके के लोग लाश के आने का अब इन्तजार कर रहे हैं ।लाश आने के बाद मृतक का दाह-संस्कार किया जाएगा ।वहीं मृतक जवान जून के महीने में अपने ही गांव के एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस डयूटी के लिए जम्मू गया था वहीं स्वतंत्रता दिवस के अहले सुबह उनके पिता सुरेश यादव को बेटी की मौत की खबर फोन पर मिली की उनके पुत्र का सड़क हादसा मौत हो गई है|
वहीं मृतक जवान को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र है इसकी शादी करीब दो वर्ष पुर्व सहरसा जिला के सौरबाजार प्रखंड के इनरवा गांव में हुई थी। मृतक जवान का छोटा भाई सुभाष कुमार भी आर्मी सेना में है और वो अभी वर्तमान मे पंजाब के पठान कोट में तैनात है जो अभी घर पर छुट्टी में आया हुआ है।