सहरसा : डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह से रंगदारी मांगे जाने से आंदोलित डॉक्टरों ने आज दुसरे दिन भी सदर अस्पताल में धरना पर बैठे |आज भी ड्रग, एक्सरे, मेडिकल असोसिएशन,समाजिक संगठन सहित राजनितिक संगठनों का भी समर्थन मिला | करीब 100 से अधिक की संख्या में धरना पर बैठे डॉक्टरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।मरीजों के लिए आज भी सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही उपलब्ध था।जिले के सभी नर्सिंग होम आज भी पूरी तरह बंद रहे | इस हड़ताल से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |
इस धरना में शहर के चर्चित सर्जन गोपाल शरण सिंह, अजय सिंह, आई दी सिंह, रंजेश कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह, ए के चौधरी, गणेश यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ एस पी झा, के सी झा सहित काफी संख्या में धरना पर बैठे डॉक्टरों ने अपराधियों के खिलाफ जारी इस लराई में आम जनों का समर्थन मांगते हुये प्रशासन से पूछा की आखिर बार बार रंगदारी मांगे जाने के बाद भी अब तक असली अपराधियों किगिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी है।