कटिहार (शादाब आलम) : जन अधिकार पार्टी कटिहार के द्वारा आज जिला मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया ।राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना करने के बाद पार्टी नेताओ ने विभिन मांगे से संबंधित स्मार पत्र जिला पदाधिकारी को सौपा ।
प्रमुख मांगे
- बिहार में हो रहे दलितों पर अत्याचार
- शराब का काला कानून वापस लो।
- कटिहार गेड़ाबाड़ी मार्ग जल्द मरम्मत किया जाये
- बाढ़ पीड़ित को उचित राहत सामग्री उपलब्ध हो
- कटिहार बाजार को जाम मुक्त बनाया जाये
इस धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महाचिव सह कोढ़ा जिला परिषद वकील दास जी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा आप नीतीश बाबू आपकी सरकार रिमोट की सरकार बन चुकी है |आपने जो शराब बंदी के नाम कला कानून लाया है ये कभी नहीं चलेगा ।अभी भी खुलेआम से पुरे बिहार में बंगाल से शराब को घर- घर सेवाएं दिया जा रहा है आपके ही प्रसासन के मिली भगत से।सारा लॉ एंड आर्डर बर्वाद हो चुकी है दिन प्रति दिन बिहार में हो रहे अपराध् को जल्द से जल्द लॉ एंड आर्डर को मजबूत किया जाये ।
पार्टी के जिला अघ्यक्ष सुनील यादव ने कहा जिस जनता को आप मंच से भगवान कहा करते है और आज इसी जनता को तड़पने को छोर दिए है ।जिला पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा अगर 7 दिनों के अंदर अगर कटिहार गेड़ाबाड़ी मार्ग जल्द से जल्द मरम्मत किया जाये नहीं तो NH31 को जाम कर के जन आंदोलन करेगे ।
पार्टी के प्रदेश महासचिव नैय्यर मसूद खान ने धरना को संबोधित करते हुए कहा अगर नीतीश कुमार को बिहार में अगर कानून स्थापित करना है तो वैसे पदाधिकारी के लिए आप कानून को बनाइये जो किसी से घुस लेते हुए पकड़ा जाये । कोई भी MLA ,MP किसी अगर घोटाला करता हो उसको न पूरा परिवार से साथ जेल में भेजिए ताकि और कोई भी ऐसा काम आगे से न करे।
धरना में मुख्य रूप से शामिल पार्टी के प्रदेश महासचिव वकील दास .प्रदेश महासचिव नैय्यर मसूद खान ,जिला अघ्यक्ष सुनील कुमार यादव ,युवा नेता अलोक वर्मा,तौसिफ भाई ,कदवा प्रखंड अध्यक्ष से नन्दलाल दास , कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष् संजय सवल,जन अधिकार छात्र परिष्ाद प्रदेश महासचिव रविकान्त चौरसिया ,अंसु कुमार ,नन्दलाल यादव ,सुनील भारती, अनिल कुमार साह,रितेश कुमार ,इंद्रदेव कुस्वाहा ,एवं सैकड़ो कार्यकर्ताए महजूद थे ।