कटिहार (शादाब आलम) : बहुचर्चित स्पर्श अपहरण काण्ड का कटिहार पुलिस ने खुलासा करते हुए अपहरण कांड में इस्तेमाल मोटरसाइकल समेत 4 अपराधी को पुलिस से धर दबोचा है,पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा,8 राउंड गोली,5 मोबाइल भी बरामद किया है।
कटिहार के पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि इस अपहरण काण्ड में पुलिस ने मिथुन पासवान को माननीय न्यायलय से रिमाण्ड पर लेते हुए पूछताछ शुरू किया और फिर उसकी निशानदेही पर ही इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।इन अपराधियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकल ,3 देशी कट्टा,8 राउंड गोली,5 मोबाइल भी बरामद किया है।इस अपहरण काण्ड की रचना पहले ही तैयार की गयी थी लेकिन अपराधी सफल नही हो पा रहे थे|
वहीँ गिरफ्तार अपराधी ने अपना अपराध कबूलते हुए कहा कि अपराध की साजिश संजय राय और दिलखुश ने रचा था,और ये अपहरण कांड की साजिश इन लोगों ने ही तैयार किया था|
वहीँ स्पर्श के घर वालों ने पुलिस प्रशासन और मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए अपराधी को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि मासूम बच्चों का अपहरण करने वाले ऐसे अपराधियों को बख्शा नही जाना चाहिए।