मधेपुरा (kx डेस्क) :एक माह से संयुक्त छात्र संगठन के द्वारा बीएनएमयू मे व्याप्त शैक्षणिक और आर्थिक अराजकता को लेकर जारी बीएनएमयू बचाओ आंदोलन कुछ दिनो के लिए कुलपति से वार्ता के बाद तो थमा किन्तु कुलपति के द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा मे जाँच के नाम पर छात्र संगठन के द्वारा विश्वासघात किए जाने के बाद पुनः संयुक्त छात्र संगठन का आंदोलन करने पर उतारू हो गए है ।
बीएनएमयू को बचाने के लिए शहरवासियों से मांगी समर्थन
बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन को चूड़ी पहनाने के बाद गुरुवार को संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्त्ता ने भूपेंद्र चौक से कर्पूरी चौक तक मार्च कर शहरवासियो से इस आंदोलन मे सहयोग मांगा इस दौरान भूपेंद्र चौक, सुभाष चौक पूर्णिया गोला, कर्पूरी चौक पर नुक्कड़ सभा कर छात्र नेताओ ने शहरवासियो को विश्वविद्यालय प्रशासन की करतूतो से अवगत कराया नुक्कड़ सभा के माध्यम से छात्रो ने शहरवासियो को ये बताने का प्रयास किया की कुलपति व उनके चाटुकार के कारण शिक्षा जगत मे मधेपुरा की छवि राष्ट्रीय फलक पर कलंकित हो रही है जिसके खिलाफ सभी छात्र संगठनो के उग्र आंदोलन का शंखनाद हो चुका है छात्र नेताओ ने इस भागीरथी प्रयास मे शहर वासी को अभिभावको के भूमिका मे आगे आने की अपील की |
सभाओं को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया की ये इस जिले के अस्मिता का सवाल है जिसमे सबके सहयोग से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है । छात्र नेताओ ने कहा कि कुलपति के ढाई वर्ष का कार्यकाल सिर्फ जूमलो से चला है अब आर पार की लड़ाई शुरू है जिसका अंत अंजाम तक जाकर ही होगा । वही छात्र नेताओ ने लगातार परीक्षा विभाग की उजागर हो रही अनेकों खामियों के बाद भी विश्व प्रशासन द्वारा परीक्षा नियंत्रक को नही हटाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षा नियंत्रक से कुलपति को ऐसा क्या फायदा है कि उन्हें नही हटा रहे है छात्र नेताओ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अविलंब परीक्षा नियंत्रक को नही हटाया गया तो संयुक्त छात्र संगठन उन्हे कुर्सी से हटाने का काम करेगा|
शहर मार्च मे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर, एआइएसएफ के विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष मो0 वसिमुद्दिन , एएसएफआइ के जिला अध्यक्ष सारंग तनय , एनएसयूआई के राहुल राज निशांत यादव, गौरव कुमार, मौसम झा , मिथिलेश कुमार अंशु कुमार, एआइएसएफ के नीरज कुमार, हिमांशु राज, सलमान, पप्पू सहित दर्जनो कार्यकर्ता थे ।