सहरसा (कुणाल किशोर) : पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल रेल अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच फनगो हॉल्ट के आसपास कोशी नदी की धारा बिल्कुल करीब आ गयी है। रेल ट्रेक को बचाने के लिए शनिवार से ही डीआरएम समस्तीपुर केम्प किये हुए हैं। प्रोटेक्शन वर्क को तेजी से कराने एवं रेल पथ पर पानी के दवाब की वजह से शनिवार की रात्रि जनसेवा के परिचालन के बाद से इस रेल खंड में तत्काल परिचालन बंद कर दी गयी है। सहरसा पहुंचे डीआरएम सुधांशु शर्मा ने भी परिचालन बंद करने की पुष्टि की है |पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी के बीच फनगो हॉल्ट के रेलवे ट्रैक के समीप नदी ट्रैक के बेहद करीब आ गयी है ।ट्रैक पर नदी का भारी दबाब है।


रेल परिचालन हुआ ठप्प
यदि बराज से और पानी छोड़ा गया तो इस रेल खण्ड पर और खतरा उत्त्पन होगा |जिसे भांपते हुए पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बीते कल शनिवार को खुद से स्थल पर अन्य अधिकारियों के साथ कैम्प किया । डीआरएम ने कोसी के रौद्र रूप को देखते हुए अभियंताओं को सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है ।डीआरएम ने कहा की ट्रैक के समीप स्थिति काफी भयावह बनी हुयी है ।रेल पटरी पर नदी के बढ़ते दबाब को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है ।अभियंताओं को स्थिति का अनवरत निगरानी करते रहने का भी उन्होनें शख्त निर्देश दिया है । आगे उन्होने कहा की चूँकि ट्रैक के समीप की स्थिति काफी गंभीर है,इसलिए कोई भी रिस्क लेना मुनासिब नहीं है ।अगले आदेश तक के लिए अभी रेल का परिचालन नहीं होगा ।
फनगो हॉल्ट स्थित रेलवे ट्रैक के समीप आई कोसी
- हर साल फनगो के समीप कोसी बनाती है दबाब
रेल परिचालन ठप्प होते ही इलाके के लाखों लोगों का राज्य के अन्य हिस्सों के साथ-साथ अन्य प्रांतों से रेल संपर्क टूट गया है ।जानकी एक्सप्रेस और अन्य सभी सवारी गाड़ी का परिचालन ठप्प रहेगा
मानसी सहरसा रेलवे खंड पर निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है |

- 15531 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस
- 15279 सहरसा आनंद विहार
- 13206/13205 दानापुर सहरसा दानापुर
- 15275/15276 बरौनी सहरसा बरौनी
- 55555/55554 सहरसा समस्तीपुर सहरसा
- 55567/55568 सहरसा समस्तीपुर सहरसा
- 18625 पटना हटिया एक्सप्रेस।
कूल आठ ट्रेन रद्द एवं नौ ट्रेन का रूट बदला
ये गाड़िया अगले आदेश से इन स्टेशनों से चलेगी और जाएगी

- 12204 गरीब रथ समस्तीपुर तक
- 12203 समस्तीपुर से खुलेगी
- 15210 बरौनी तक
- 15209 बरौनी से खुलेगी
- 13163/13164 हावड़ा से कटिहार और कटिहार से हावड़ा
डीआरएम ने किया स्थल का निरीक्षण
यूँ तो कोसी नदी सहरसा-मानसी रेलखण्ड के फनगो हॉल्ट के रेलवे ट्रैक पर बीते कई वर्षों से हर साल दबाब बनाती है लेकिन कोसी की मेहरबानी से इसबार से पहले महज दो बार ही रेल का परिचालन ठप्प हुआ है ।हर साल यह उम्मीद बंधती रही है की रेलवे महकमा और जल संसाधन विभाग इस बार कालजयी उपाय कर लेगा और इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा । लेकिन ऐसा आजतक सम्भव नहीं हो सका ।