सुपौल/छातापुर (रवि रोशन/सोनू कुमार) : प्रखंड मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र सभा भवन परिसर में मंगलवार को चाक चौबन्द सुरक्षा के बीच नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरबिन्द कुमार ने कराया। ।शपथ ग्रहण के बाद प्रमुख पद के लिये दो प्रतियाशी सुरेन्द्र नारायण सरदार की पुत्र वधु रूबी कुमारी तथा रीना देवी ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।शांति पूर्ण माहौल में संपन्न प्रमुख चुनाव में रूबी कुमारी को कुल 18 मत तथा रीना कुमारी को कुल 10 मत प्राप्त हुआ । जबकि पांच मत रद हुआ । इस प्रकार रूबी देवी ने रीना देवी को आठ मत से पराजित कर प्रमुख की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया ।
वहीं उप प्रमुख पद के लिये एक ही आवेदन कृष्ण मुरारी किशन द्वारा ही पेश किया । जिसको लेकर पूर्व मुखिया रामनंदन मंडल के पुत्र कृष्ण मुरारी किशन को निर्विरोध उप प्रमुख पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । विजय घोषित प्रमुख एव उपप्रमुख को निर्वाची पदाधिकारी अरबिंद कुमार ने पद व् गोपनीयता की शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया ।
मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ,डीसीएलआर गोपाल कुमार ,धीरेंद्र कुमार ,शैलेंद्र कुमार आदि पदाधिकारी थे । जबकि सुरक्षा वयवस्था को लेकर डीएसपी चन्द्रशेखर बिद्यार्थी , सीआो लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र,दिनेश कुमार सिंह, अरबिंद कुमार आदि सहयित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे । इधर प्रमुख रूबी देवी बनने पर उनके समर्थकों द्वारा जमकर खशिया गयी ।