सुपौल/छातापुर (संतोष कुमार भगत/रवि रौशन) । त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण मिश्र सभा भवन तथा मनरेगा भवन में शपथ ग्रहण करवाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया ।शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में प्रखंड के बलुआ मधुबंनी के जनप्रतिनिधियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परवेज आलम तथा मनरेगा भवन परिसर में अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र पूर्वे तथा प्रमोद कुमार ने पद व् गोपनीयता की शपथ दिलायी ।
शपथ ग्रहण के अवसर पर बिभिन्न पंचायतों के उपमुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव भी किया गया । जिसमे सोहता से दिनेश कुमार सिंह उर्फ़ सिंटू ,भीमपुर से उप मुखिया ललिता देवी ,जीवछपुर से शत्रुधन मुखिया ,बलुआ से बिंदेश्वरी मेहता ,मधुबनी से बेचन पासवान रामपुर से बेचन सहनी ,लक्ष्मीनिया से सुरेन्द्र रॉय निर्वाचित घोसित हुए ।
जबकि बलुआ से उप सरपंच धुरुव लाल पासवान निर्वाचित हुए । चार दिनों तक चलने वाली शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय में व्यापक चहल पहल व्याप्त था । इधर शपथ ग्रहण करने के उपरांत नव निर्वाचित मुखिया लक्ष्मीनिया से होंडा की पत्नी तब्बस्सुन प्रवीण ,जीवछपुर से रमेश मुखिया की पत्नी सुनीता देवी ,माधोपुर से सरयुग प्रसाद मंडल ,बलुआ से रामजी मंडल ,भीमपुर से बीरेंद्र दस ,ठुठी से अनिल देवी ,मधुबनी से सितनंद झा उर्फ़ सुनील बाबू ,रामपुर से पूर्व मुखिया मो हाशिम की पत्नी बीबी कुलसुम ,छतपुर से राज लष्मी देवी आदि ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद सभागार से निकलते ही अपने दायित्व को पूरा करने हेतु कृत संकल्पित दिखे । नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थकों ने जहाँ मुखिया से अपने पंचायत की चहुमुखी विकाश की आस देखि गयी ।
वही जनप्रतिनिधि भी अपने समर्थकों सहित समस्त पंचायत वासियो के दुःख सुख में सहित प्राथमिकता के साथ ेविकश कार्य करने की मिली जिम्मेवारी को पूरा करने हेतु संकल्पित दिखी । इस मौके पर डॉ एस एन झा ,सुभाष झा ,राम नारायण मेहता ,उदय कांत ठाकुर ,गुननद सिंह ,सुरेन्द्र मेहता ,प्रवीण दस ,टॉफी लाला शर्मा ,भोला पासवान ,रौशन बरड़िया आदि थे ।