कटिहार(शादाब आलम) : लम्बे समय के बाद आज सांसद तारिक अनवर कटिहार अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए तारिक अनवर ने भाजपा और केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के दो साल सिर्फ नारें देने में गुजर गये,तरह-तरह के नारे दिये गये और चुनाव के समय जनता से किये गये बादे को वे लोगो भूल गये है…।
उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव के समय भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंसा फैला कर लाभ लिया था और एकबार फिर 2017 के पहले जातीय विद्वेष फैलाना चाहती है भाजपा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की चाल को समझ लिया है…। उन्होंने कहा कि रेलवे के नये नियम के अनुसार बच्चों के ट्रेन में सफर नहीं करने देना चाहती है जो दोषपूर्ण है इसमें बदलाव की जरुरत है। सांसद ने इन्टर की परीक्षा में छात्रों के फर्जी टॉपर निकलने पर कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आयी है…। इसके लिए सभी को गम्भीर होने की जरुरत है।