मधेपुरा/चौसा(संजय कुमार सुमन) : चौसा प्रखंड में आज मतगणना के प्रथम दिन रसलपुर धुरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुनीला देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी रुकसान खातून को 122 वोटों से हराया वही सरपंच में चँद्र्कला देवी ने कंचन देवी को हराया और पंचायत समिति सदस्य में क्षेत्र संख्या 8 से अभिषेक दत ने निर्मल कुमार यादव को क्षेत्र संख्या 9 दिनेश शर्मा ने बबलू हुसैन को हराया.पैना पंचायत से मुखिया बीबी इसरत ने अपने निकटतम प्रत्याशी अँगुरि बेगम को करीब 300 वोट से हराया सरपंच पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 5 से संजय कुमार ने नसरुल आलम को 183 वोट क्षेत्र संख्या 6 बीबी कैशर खातून ने झुला देवी को 19 वोट से हराया।