कटिहार (शादाब आलम ) : पिछले एक सप्ताह से चल रहे रेलवे का हमसफर अभियान आज सम्पन्न हो गया। इस अभियान में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के साथ साथ कर्मियों की समस्याओं तक पहूंचने का प्रयास किया। रेलवे ने एक सप्ताह में यात्रियों और रेल कर्मियों मे कैसे समांजस्य हो इस पर विशेष ध्यान दिया…। यात्रियों की सुविधा के साथ साथ रेलवे ने अपनी कमाई को भी बढ़ाया है । इस एक सप्ताह में अभियान चलाकर बगैर वैद्य टिकट के यात्रा कर रहे करीब 11 हजार बेटिकट यात्रियों को पकडा गया है…जिनसे जुर्माना के रुप में छह लाख रुपये वसूले गये है…।
इसकी जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के डीआरएम उमा शंकर सिंह यादव ने कहा कि रेलवे देश की सबसे बडी संस्था है जिस कारण हमने अभियान चलाकर जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया साथ ही अनुशासनहीनता को रोकने का भी । उन्होंने कहा कि इस हमसफर अभियान के तहत् कटिहार होकर तीन नई ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया है |साथ ही हमारा प्रयास है कि कटिहार रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अन्दर किया जाये…। बैसे कटिहार रेल मंडल में 95 प्रतिशत ट्रेने समय पर चल रही है…। इस अवसर पर वरीय मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार मौजूद रहे…। यहां बता दे कि रेलवे ने केन्द्र सरकर के दो साल पूरा होने पर हमसफर अभियान चलाया गया है |