कटिहार (शादाब आलम) : नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। उपविकास आयुक्त मुकेश पांडे को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में डीआरडीए निदेशक रामनिरंजन सिंह एवं सदर डीसीएलआर राकेश रमण होंगे। नगर निगम के 45 वार्डों में 163 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदाताओं की कुल संख्या 172121 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 92337 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 79778 है। डीएम के कहा कि नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी कार्यालय कक्ष में दाखिल किया जाएगा। नामांकन को लेकर किसी अभ्यर्थी को जुलूस लेकर आने की इजाजत नहीं होगी।
चुनाव प्रक्रिया की तिथि
- नाम निर्देशन दाखिल करने की तिथि – 19 मई से 24 मई तक
नामांकन पत्रों की संवीक्षा
25 मई से 27 मई पूर्वाह्न तक
नामांकन सूची का प्रकाशन
27 मई कोअपराह्न
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 30 मई
- अभ्यर्थी के सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह का आवंटन – 30 मई के अपराह्न
मतदान की तिथि व समय – 14 जून
को 07 बजे सुबह से लेकर 05 बजे अपराह्न तक
मतगणना की तिथि 16 जून