कटिहार (शादाब आलम ) : पुरे भारत मे नेटवर्किंग एक रोजगार बन गया है गरीब भोले-भाले युबक को बहला फुसला कर इस में लाया जाता है और जब युबक इस कार्य को नहीं कर पाता है तो फिर होता है जानवरों जैसा सलूक | मालुम हो की ऐसा ही एक कंपनी ग्लेज ट्रेनिग इंडिया प्रा0 ली0 दिल्ली नाम की कंपनी का कटिहार मे एक ऑफिस खोला गया MS शिवम असोसिएट ली0 के नाम से जिसमें मुजफ्फरपुर के नीरज की तरह कई जिलो के लड़को से 15000 रूपये लेकर मोटी सेलरी देने के वादे कर ऑफिस मे नोकरी लगाने का वादा किया गया था | जब इन लोगों ने नीरज से पेसे लेकर ऑफिस वर्क ना दे के नेटवर्किंग करने कहा गया जब नीरज इस काम को करने से मना किया तो उसे जान मारने की नियत से उसपर हमला कर दिया गया | बेल्ट लात घुसो से इसकी पिटाई की गई तब भी इसका मन नहीं माना तो गर्म रड से दागा दिया गया |
जब मामला पुलिस के सामने आया तो कटिहार नगर थाना हरकत मे आई और चार आरोपी को पूछ -ताछ कर चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तेयारी की जा रही है
कटिहार ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया प्रा0ली0 के स्टॉकिस्ट सनोज कुमार ने इस बारे मे बताया की नीरज कुमार अपने साथ काम करने वाले साथी लडको का पैसा चोरी करने के कारन इस की पिटाई की है |
बिहार मे जिस तरह नेटवर्किंग के नाम से गरीब और मजबूर युवाओ का भयादोहन हो रहा है और सरकार और प्रशासन के नाक के निचे आने वाले समय देश और समाज के लिए ठीक नहीं है |