कटिहार : (शादाब आलम )जीवन और मौत के बीच जूझकर कटिहार में मतदान कर्मी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन करा रहे है।सातवें चरण में कटिहार जिला के डंडखोरा प्रखंड के पंचायतो में आज मतदान हुआ।कल शाम में मतदानकर्मी मतदान केन्द्रो पर आज हुए मतदान को पूरा कराने के लिये पहुँच गए इसी बीच तेज आंधी के साथ बर्षा मे बिना छत के मतदान केंद्र पर कर्मियो को शरण लेने को विवश कर दिया।
जहां कर्मियो का रात के समय सांप से सामना हो गया।कर्मी अपने सामने मौत को देख पसीने से नहा गए। जीवन मौत से जूझकर कर्मियो ने आज मतदान को कराया है और अपने सुरक्षित जीवन के लिये भगवान का शुक्रिया जताया है