कटिहार (शदाब आलम) : कटिहार के बरारी थाना के पूर्बी बारी नगर पंचायत के सोती गाँव से अपने तीन साथियों के साथ दो मोटर साईकिल से अपने घर से कल शाम को निकले राज कुमार महतो उर्फ़ राजला महतो गायब हो गया था, उसके तीन साथी घर पहुच गए पर राजकुमार महतो घर नहीं पंहुचा पाया |
जब इस बात को लेकर उसकी पत्नी ने अपने स्तर के खोजबीन शुरू किया तो मोबाइल ऑफ़ बताने लगा,शक के आधार पर राजकुमार महतो की पत्नी ने मगना चोधरी और अन्य तीन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी | जिसको लेकर जिले के चार थानों की पुलिस सघन खोजने के क्रम मे आज शाम राजकुमार महतो उर्फ़ रजला महतो की लाश झिटकिया गाव के दियरा क्षेत्र से केले के खेत से बरामद की है पुलिस पंचनामा बना कर अनुसन्धान कर रही है |