फारबिसगंज/अररिया ( रवि रौशन ) : सिवान में पत्रकार की जधन्य हत्या की जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही है। इससे यह साबित हो गया है की स्वंतंत्र रूप से पत्रकारिता करना जानलेबा है भाजपा पहले से ही बिहार में अपराधियों के बोल बाले की बात कह रही थी। अब इस दर्दनाक घटना ने स्पष्ट रूप से साबित कर दिया है कि बिहार सरकार का ध्यान राज्य की कानून व्यवस्था एवं विकास से पूरी तरह हट गया है। बिहार अपराध के चंगुल में जा रहा है और सीएम देश भ्रमण में लगे हैं। यह बात भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन ने बताई उंोहोने कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ खतरे में है, आम लोगो की बात तो छोड़िए पत्रकार की हत्त्या लोकतत्र पर सीधा प्रहार है । उन्होंने कहा की सरकार अगर सूबे की कानून ब्यवस्था सुधारने एवं पत्रकार राज देव रंजन के हत्यारा को गिरफ्तार नहीं की तो भाजपा पुरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेगा ।