छातापुर (सुपौल ) सोनू कुमार /संतोष कुमार भगत । बीते बुधवार को चुनाव प्रचार कर अपने घर लौट रहे पुर्व जिला पार्षद महेंद्र दास तांती को अपराधियों दवरा घेरकर जन से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़ित श्री तांती के आवेदन पर छातापुर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 125 /16 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। दर्ज मामले में पूरब जिला पार्षद महेंद्र दास तांती ने बताया है कि बीते 4 मई की रात करीब 8 बजे जब वह अपनी बाइक से इस बार के पंचायत चुनाव में जिला परिषद प्रत्यासी अपनी पत्नी लीला देवी के प्रचार प्रसार से लौट रहे थे। इसी क्रम में छातपुर के नरहेया पुल से उत्तर की सड़क पर अपराधियों ने उन्हें घेरकर इस बार के चुनाव में भी पत्नी को उतरने पर बुरा भला कहते हुए मारपीट करनी शुरू कर दिया। वही अपराधियों ने कहा की पिछले चुनाव में भी तुम जित गये थे इस बार तुम्हारी पत्नी भी जित जायेगी। इसलिए आज से चुनाव प्रचार करना बंद कर दो। आज के बाद अगर सड़क पर चुनाव प्रचार करते देख लेंगे तो जन से मर देंगे। इतना कहने के साथ ही पुनः मारपीट करते की पीछे से आ रही एक चार चक्का वाहन की आवाज सुनकर अपराधी भाग निकले। जबकि अपराधियों के डराने धमकाने से पुर्ब जिला पार्षद श्री तांती काफी भयभीत हो गए। जिन्हे पीछे से आयी चार चक्का वाहन चालक ने सहारा दिया । और इलाज हेतु पीएचसी प्रतापगंज ले गये। घटना को लेकर पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है।
थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया की अपराधियों की खोज हेतु पुलिस अनुसन्धान में जुट गयी है।