सुपौल (ravi roshan shakti) छातापुर प्रखंड में आगामी 14 मई को छठे चरण का चुनाव के तहत होने वाले मतदान को ले जिलाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद यादव व पुलिस अधीक्षक कुमार एकले ने गुरूवार को प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पत्रकारों के पूछे गये सवाल के जवाब में डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा कि स्वच्छ व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है और इसके लिए चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई भी किये गये हैं।उउन्होंने कहा की आचार संगीता का उलघन करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे । सरकारी भवनों सरकारी पोल पिलरों पर या सार्वजानिक स्थलों पर पोस्टर हेडबिल चिपकाने वालो पर करवाई की जाएगी। पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पधादिकारी सहित प्रशासन कृतसंकल्पित है ।
वही उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों को बताया कि चुनाव में किसी भी तरह की लापर वही बक्शी नहीं जाएगी इसलिए सभी अपने दायित्व का सही निर्वहन करते हेतु तत्पर रहेंगे। इस मोके पर अनुमंडल पधादिकारी अरबिंद कुमार सिंह , डीसीएलआर गोपाल कुमार , डीएसपी चन्द्र शेखर बिद्यार्थी , सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव , थानाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा , संजय कुमार आदि थे