सुपौल/छातापुर : (SONU KUMAR / SANTOSH KUMAR BHAGAT) आगामी 14 मई को होने वाली पंचायत चुनाव के मद्देनजर दर्जनों चर्चित चेहरे अपना भाग्य आजमा रहे है। कही पान की दुकान पर तो कही चाय की दुकान पर चुनावी चर्चा जोरो पर है । प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए दिन-रात एक कर जनता से मिलने में जुटे है । सुबह शाम सहित दोपहर की तपती धूप में भी प्रचार-प्रसार कर अपनी दावेदारी दर्शा रहे हैं।दिनभर बिभिन्न प्रत्यासियो के चुनावी प्रचार प्रसार से प्रखण्ड क्षेत्र का माहौल चुनावी रंग में सराबोर हो चूका है।
सभी पंचायत के प्रत्याशी पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान यही कह रहे हैं कि जनता का सहयोग मिला तो उनके विश्वास पर खड़ा उतरेंगे।अभी सभी प्रत्याशियों का एक ही नारा है कि विकास हेतु ईमान चाहिए, हर हाथ को काम, सेवा और सम्मान चाहिए। हम एक हो तो माहौल क्या हालात बदल सकते हैं। अगर हो आपका साथ तो पंचायत का इतिहास बदल सकते है।प्रत्याशी लोगो से आवागमन, रोजगार, शुद्ध पेयजल आदि की समस्या दूर करने सम्बन्धी बाधाए दूर करने तक की वादे करने से पीछे नहीं हट रहे है । अभी तो सभी प्रत्याशी वादे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है,लेकिन जनता का कहना है कि हम अपना मत एक अच्छे ,सच्चे ,ईमानदार उम्मीदवार को ही देंगे। इधर चुनाव के मद्देनजर चाय दुकानों पर चाय के चुस्की के साथ जनता भी अपनी अपनी समस्या रख समाधान करने वाले प्रतियाशी चुनने की बात विवर्श में जुटे है। लोगो के चर्चा के पिटारे से सड़क, बिजली , पेयजल , स्कुल , पुल पुलिया ,अस्प्ताल आदि जनसमस्या मुख्यरूप से छायी है।